नैनीताल में नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

Advertisements
Ad 17
Advertisements
Advertisements

नैनीताल में नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। खालसा इंटर कॉलेज में सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया गया और मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल और श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग में मतदान प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए:

  • सभी सुरक्षाकर्मी निर्वाचन पार्टी के साथ मतदान केंद्र पर जाएंगे।
  • मतदान दिवस पर संपूर्ण मतदान परिसरों के 100 मीटर की परिधि में धारा 163 बी0एन0एस0एस0 लागू रहेगी।
  • मतदान स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखें, मतदाताओं को लुभाने वाले किसी प्रकार के कृत्य होने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई अमल में लाएं।
  • मतदान स्थल से 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के पोस्टर/बैनर/लाउड स्पीकर नहीं लगेंगे।
  • मतदान बूथ के अंदर मोबाइल फोन वर्जित रहेगा।
  • सुरक्षा कर्मी पोलिंग एजेंट के साथ किसी भी चुनावी गतिविधि में शामिल न हों।
  • सभी सुरक्षा कर्मी निर्वाचन ड्यूटी के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करें।
  • ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
  • मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बिना किसी को भी प्रवेश न करने दें।
  • मतदान स्थलों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे तथा मतदान प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे।

नगर निकाय निर्वाचन 2025 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु निम्नलिखित पुलिस बल तैनात किया गया है:

  • राजपत्रित अधिकारी–09
  • उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक–147
  • हेड कांस्टेबल–154
  • कांस्टेबल–674
  • होमगार्ड–540
  • पी0आर0डी–180
  • रिजर्व–114
  • कुल–1833

साथ ही तीन कंपनी डेढ़ सेक्शन पीएसी/आईआरबी भी तैनात की गईं हैं। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस के अन्य राजपत्रित अधिकारी और निर्वाचन ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *