


नैनीताल में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने नगर पालिका अध्यक्षप्रत्याशी सरस्वतीखेतवाल के समर्थन में निकली रैली जिसमें पार्टी समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह रैली मल्लीताल रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई और मल्लीताल बाजार, माल रोड होते हुए तल्लीताल तक गई।
रैली में कार्यकर्ताओं के शोरगुल और पार्टी प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में नारेबाजी से माहौल कांग्रेसमय नजर आया। इस रैली का नेतृत्व पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य, नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रैली में उपस्थित प्रमुख नेताओं में पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, संजय कुमार आर्य, मुकेश जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, गिरीश जोशी मक्खन, हिमांशु पांडे, धीरज बिष्ट, गिरीश पपनै, दीपक कुमार भोलू, त्रिभुवन फर्त्याल, मुन्नी तिवारी, डॉ. भावना भट्ट, डॉ. सुरेश डालाकोटी आदि शामिल थे।