एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के जिले में सकुशल आयोजन के लिए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के प्राधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी ग्रिड, क्राउड कंट्रोल, महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा, और फायर सेफ्टी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे।
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई:
- पार्किंग व्यवस्था*: संबंधित कार्यदायी संस्था से निर्धारित वाहनों के संबंध में जानकारी ली गई।
- सीसीटीवी ग्रिड: खिलाड़ियों के प्रवास, खेलो के वेन्यू, बस स्टॉप आदि स्थलों हेतु सीसीटीवी ग्रिड के बारे में जानकारी की गई।
- क्राउड कंट्रोल और इवैक्यूएशन प्लान: सभी क्रीड़ा स्थलों में प्रवेश तथा निकास द्वारों के लिए कंटीजेंसी प्लान भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
- महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा: अलग-अलग प्रवासन की व्यवस्था के बारे में संबंधित कार्यदायी संस्था से वार्ता की गई।
- फायर सेफ्टी: आवश्यक उपकरणों के व्यवस्थापन के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था से वार्ता की गई।
- अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे: खिलाड़ियों के आवागमन हेतु आवश्यक स्थानों (रेलवे, बस और अन्य वाहन) के बारे में संबंधित कार्यदायी संस्था से वार्ता की गई। आपसी समन्वय से चिन्हीकरण कर लिया जाय। खिलाड़ियों हेतु निर्धारित रूट पर चलने वाले वाहनों पर साइन व स्टीकर के बारे में चर्चा की गई। अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि खिलाड़ियों, दर्शकों हेतु प्रवेश द्वारों पर प्रभावी चेकिंग, फ्रिस्किंग के आवश्यक प्रबंध किए जाएं। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा निर्धारित प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षा कर्मियों का विस्तृत विवरण तथा प्राधिकृत प्रपत्र भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया जाय। खेल वेन्यू में निर्माण कार्य हेतु लगी कंस्ट्रक्शन एजेंसी से वार्ता कर ली जाय। सुरक्षा बाधित करने वाली सभी कमियों को दूर कर लिया जाय। नेशनल गेम्स में आवश्यक प्रबंधन हेतु प्राधिकृत सभी कार्यदायी संस्थाओं से पुलिस के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए गेम्स के सकुशल आयोजन में अपना सहयोग करने की अपील की गई। ¹