
नैनीताल में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वह पिछले काफी लंबे समय से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है। डॉ खेतवाल काफी लंबे वक्त से समाज सेवा में जुटी रहती हैं जिसका उन्हें भरपूर फायदा मिल रहा है। शुक्रवार को उन्होंने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अयारपाट्टा, अयार जंगल, सहित मल्लीताल बाजार में जनसंपर्क किया।
इस दौरान भुवन बिष्ट, भावना भट्ट, शुभम बिष्ट, मनोज भट्ट, गीता मंडल लता तरुण, सुनीता आर्या, खष्टी बिष्ट, देवकी, आशा भट्ट, प्रभा, राधा, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।