नैनीताल पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना लालकुआं और एसओजी पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने नशीली दवाएं बरेली से खरीदी थीं। पुलिस अब तस्करी के स्रोत के बारे में जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में तसलीम रजा, शाहरूख, मौ. शौएब और मौ. रिजवान शामिल हैं। इनमें से तीन अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं।