इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, रैली, जागरूकता पाम्पलेट और अन्य माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने और आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
इस अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इनमें कोतवाली लालकुंआ, कोतवाली हल्द्वानी, कोतवाली रामनगर, थाना वनभूलपुरा और थाना मुक्तेश्वर शामिल हैं।
नैनीताल पुलिस का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना है।