
जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में दीप प्रज्वलित कर खेल महाकुम्भ का आगाज किया। यह आयोजन 11 से 22 नवंबर तक चलेगा।
मुख्य आकर्षण
- बास्केटबाल, बॉक्सिंग और कराटे प्रतियोगिताएं
- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन का अवसर
- इलेक्ट्रॉनिक कल्चर से दूर, खेल मैदान में युवाओं को प्रोत्साहित करना
विजेताओं की घोषणा
कराटे प्रतियोगिता में हर्षिता पांडे, गरिमा बिष्ट और भव्या गड़िया ने प्रमुख स्थान प्राप्त किए। बॉक्सिंग में योगेश सिंह, भाष्कर पालड़ी, दीपांशु आर्या और अकुल भटनागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किए।
उपस्थित अतिथि
- प्रभारी उपनिदेशक खेल राशिका सिद्वीकी
- जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी
आयोजन का उद्देश्य
युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना और मानसिक-शारीरिक विकास को बढ़ावा देना।

