

नैनीताल में आज तल्लीताल में वृंदावन स्कूल में साह-चौधरी समाज द्वारा पहली राजेंद्र लाल साह ओपन और 11वीं चंद्र लाल साह इंटर स्कूल मेमोरियल ऐपन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें ओपन वर्ग में 13 और इंटर स्कूल वर्ग में 5 स्कूलों के 27 बच्चों ने भाग लिया। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद साह मुख्य अतिथि रहे। प्रतिभागियों को संस्कृति की महत्ता और ऐपन की बारीकियों के बारे में बताया गया। विजेताओं को पुरस्कार और सम्मानित किया गया। अगले वर्ष अप्रैल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।

इस दौरान साह-चौधरी समाज नैनीताल के अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, हितेश साह, हर्षित साह,मयंक साह, मोहित लाल साह,भारती साह, मोहित साह,घनश्याम लाल साह आदि उपस्थित रहे
