आज नैनीताल क्लब सभागार में जल संस्थान और जल निगम के रामनगर, हल्द्वानी और भीमताल डिवीज़न की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अगस्त माह में दिए गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही की अपडेट ली।
जल जीवन मिशन के तहत फेज 1-2 में हो रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा की।
फेज 1 की अवशेष योजनाओं को जल्द क्लोज करने और फेज-2 में हो रहे निर्माणकार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
भीमताल की जेजेएम योजना में 76 योजनाओं में कार्य चल रहा है, जिसमें 59 योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है।


