कार्यशाला का विषय “यूटिलाइजिंग बायोडायवर्सिटी फॉर कॉम्बेटिंग कैंसर: टूल्स एंड टेक्नीक्स” था।कार्यशाला डीएसटी प्रोजेक्ट के तहत आयोजित की गई।
30 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें हरमन माईनर स्कूल भीमताल के छात्र भी शामिल रहे मुख्य वक्ता डॉ. संतोष उपाध्याय ने कैंसर के कारणों, प्रकार और रोकथाम के बारे में बताया।छात्रों को कैंसर विज्ञान के नवीनतम आयामों को समझने का अवसर मिला
कार्यशाला में छात्रों ने विज्ञान के नए आयामों को समझा और भविष्य में इस क्षेत्र में शोध करने की प्रेरणा प्राप्त की।
इस अवसर पर हरमन माईनर स्कूल के शिक्षक कमल पाठक तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय से डॉ रिशेंद्र कुमार, डॉ. पैनी जोशी, गरिमा, राहुल, वैशाली आदि उपस्थित रहे।


