कुमाऊं मंडल के 24 आईटीआई टॉपर्स को गुरुग्राम और दिल्ली में स्किल यूनिवर्सिटी और स्किल सेंटर का भ्रमण कराया जा रहा है।

यह भ्रमण उनके कौशल ज्ञान में वृद्धि और रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिए है।
हल्द्वानी में सेवायोजन एवं कौशल विकास मंत्री के प्रतिनिधि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
इस अवसर पर अपर निदेशक सेवायोजन ऋचा सिंह ने बताया कि टीम में 5 छात्राएं समेत 24 प्रशिक्षार्थी शामिल हैं।
गढ़वाल मंडल के 24 छात्र-छात्राओं को भी इसी तरह का भ्रमण कराया जा रहा है।

