
नैनीताल में आज भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड की विलुप्त होती ऐतिहासिक, पौराणिक लोक कलाओं का संरक्षण और संवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या और सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत ने किया।उत्तराखंड की विलुप्त हो रही लोक कलाओं की कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यक्रम में समूह की महिलाओं और युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उत्तराखंड के लोक गीत, लोक नृत्य और झोड़ा चौधरी जैसी विलुप्त होती कलाओं का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार ने किया।
कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता आयोग की वरिष्ठ सदस्य विजय लक्ष्मी थापा और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।