
नैनीताल,
नैनीताल में आज वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अंतिम दिवस पर रैली समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ, धीरज पाण्डे रहे।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में रैली का शुभारम्भ साक्षी रावत, उप निदेशक, प्राणी उद्यान नैनीताल ने किया।

नैनीताल में वन विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चों ने वन्य प्राणी सप्ताह के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली पंत पार्क से माल रोड होते हुए प्राणी उद्यान तक पहुंची।वन्य प्राणी सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली।रैली में पर्यावरण संबंधी पोस्टर लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि धीरज पाण्डे ने वन्यजीव संरक्षण पर जोर दिया,विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
- कार्यक्रम में 380 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस दौरान प्रमोद चन्द्र तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी, प्राणी उद्यान, नैनीताल, धरम सिंह बोनाल, उप वन क्षेत्राधिकारी, पुष्कर सिंह महरा, वन दरोगा, महेश सिंह बोरा, वन दरोगा, नितिन मुकेश, वन आरक्षी, कु० निधि, कु० प्रियंका विक्रम सिंह मेहरा, फार्मासिस्ट, आनन्द सिंह, सिस्टम एनालिस्ट, अनुज काण्डपाल, बायोलॉजिस्ट, प्रकाश चन्द्र जोशी, दिनेश कुमार, प्राणी उद्यान, नैनीताल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल अन्तर्गत विभिन्न रेंजों के वन आरक्षी वन दरोगा भी उपस्थित रहे।