नैनीताल में विद्यालयों में व्यापक प्रचार प्रसार और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय वायुसेना की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड और लाभों की जानकारी दी।


सार्जेंट संजय कुण्डू के नेतृत्व में टीम ने देश भक्ति के लिए भी प्रेरित किया। आगे 24 सितंबर को चाफी, पदमपुरी और गुनियालेख राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।