
बाजपुर, बुधवार को विकासखंड बाजपुर के ग्राम पंचायत मडैयाहटू और ग्राम पंचायत मोहाली जंगल में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जन मन) के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 लोगों का एनसीडी स्क्रीनिंग किया गया और 7 लाभार्थियों का टीकाकरण और दवाई वितरण किया गया।
इसके अलावा, कृषि विभाग के अधिकारियों ने सूक्ष्म पोषक तत्व, टपक सिंचाई, कस्टम हायरिंग सेंटर सहित विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास एवं परियोजना, जल निगम आदि से संबंधित अधिकारी और उनकी टीम, ग्राम प्रधान मडैयाहट्टू और ग्राम प्रधान मोहाली जंगल, ग्राम विकास अधिकारी (मडैयाहट्टू, मोहाली जंगल) उपस्थित रहे।
शिविर में 7 विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों और क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। क्षेत्र की जनता द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों का निराकरण और जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न प्रस्तावों को संबंधित विभागों को अग्रिम कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराया गया

।
