नैनीताल में आज बड़े ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया नैनीताल के मल्लीताल के गोवर्धन हाल में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि पवन पहाड़ी रहे. जो युवा ब्लॉगर है और पहाड़ की संस्कृतियों को उजागर करते है । दही हांडीकी प्रतियोगिता भी रखी गई चार टोलिया ने प्रतिभा किया।
इस दौरान यो पहाड़ फाउंडेशन के सदस्य समाज सेविका सरस्वती खेतवाल . मीनूबुतलाकोटी व अन्य महिलाएं उपस्थित रहे।