

रूद्रपुर – सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से सी.एम. हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि सी.एम पोर्टल को नियमित लॉगऑन करे व आयी सभी शिकायतों का समयबद्धता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी अपने स्तर पर सीएम पोर्टल 1905 पर प्राप्त शिकायतों की मानिट्रिंग करें ताकि पोर्टल पर प्राप्त समस्याओं का त्वरित सामाधान हो सके व जनता का सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हो सकें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि ब्लॉक स्तर अधिकारी से लेकर विभागीय सचिव तक सभी अधिकारी जन शिकायतों के समाधान के लिए शिकायतकर्ताओं से स्वयं नियमित संवाद करें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनपदों में आयोजित होने वाली बीडीसी की बैठकों में विकास से संबंधित विभागीय अधिकारियों और रेखीय विभागों के अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाय। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी भी प्रयास करें कि वे भी बीडीसी बैठक में रहें। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस का नियमित आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जनपदों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तहसील दिवस में नियमित प्रतिभाग कर जन संमस्याओं का समाधान करें। तहसील दिवस पर शिकायतों व निस्तारण सबंधी जानकारी मुख्यमंत्री जन-समर्पण तहसील दिवस पोर्टल पर भी नियमित अपलोड किया जाए। शिकायतों में जो शिकायतें मांग से संबंधित हैं, उनका अलग से उल्लेख किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतों को क्लोज करना उद्देश्य न हो, बल्कि शिकायतों का समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने सी.एम. हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों के शिकायतकर्ताओं से फोन से भी वार्ता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ई-अभिलेखागार का भी शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि सीएम हैल्पलाईन व सीएम जन समर्पण के अन्तर्गत तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करेें। उन्होने कहा कि अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ पूर्ण क्षमता से कार्य करें तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकस अधिकारी मनीष कुमार, प्रभागीय वन अधिकारी यू0सी0 तिवारी , अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, सीएमओ डॉ0 मनोज शर्मा, पीडी अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी एसएम डोभाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, ओसी कलेक्ट्रेट डॉ0 अमृता शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 एके वर्मा साहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे