
सदस्यों ने लैला मजनू, पांगड, पय्या, बांज, खरसू, घिंघारू, किलमोडा, अंगु, तिलौज, पदम के साथ अमरूद, रीठा, जामुन आदि फल के कुल 260 वृक्षों का रोपण किया। सदस्यों ने पर्यावरण के लिए खतरनाक कूरी झाडियों को निकाला और वृक्ष लगाए।
इस दौरान पंकज बिष्ट, नितिन कार्की, भूपेंद्र बिष्ट, किशोर ढेला, करन, विक्की सोनकर, सुनील, सूरज, मोहित, रवी फ़र्त्याल, आदित्य ‘दत्ति’, पान सिंह ढेला, यशपाल रावत, योगेश साह, सुरेश सोनकर, अक्षय कुमार, मुकेश, आकाश, अजय, जय जोशी, कंचन, रवि कुमार आदि ने उपकरणों समेत वृक्ष लगाए। सदस्य किशोर ढेला ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आगे भी ऐसी मुहिम जारी रखने की बात कही है।