भीमताल में चल रहे हरेला मेले के दौरान पुलिस ने एक बिछड़े परिवार को मिलाया

भीमताल में चल रहे हरेला मेले के दौरान पुलिस ने एक बिछड़े परिवार को मिलाया। इसके अलावा, मेले में गुम हो जाने वाले बालक को भी पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवाया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा हरेला मेला को सकुशल संपन्न कराए गया हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष भीमताल की पुलिस टीम द्वारा हरेला मेला में सतर्क दृष्टि रखते हुए खुटानी निवासी उम्र 12 वर्षीय बालक जो कि हरेला मेले में खो गया था

जिसे खोया पाया केन्द्र मे ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारी सुमित कुमार चौधरी द्वारा बालक के परिजनो को खोजकर कर उसकी माता को सकुशल सोपा गया मेले में आयी एक महिला निवासी हैड़िया गांव भीमताल नैनीताल का पर्स खो गया था पर्स में मिले मोबाइल नंबर से महिला को सम्पर्क कर सकुशल उसके सुपुर्दकिया गया मेले में आने वाले अराजक तत्वों पर विशेष पैनी नज़र रखी जा रही है चोरी एवं झपट्टा मार की घटना एवं महिला संबंधी अपराधों एवं छेड़-छाड़ की घटना को रोकने के लिए सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *