हल्द्वानी- पकड़े गए लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य, प्रतिष्ठित सुनार से मांगी थी रंगदारी…

मुखानी पुलिस ने भारी मात्रा में सोने चाँदी के जेवरात व नगदी के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 06/07/24 को नितिन सूर्या पुत्र मोहन सिंह सूर्या निवासी कार्तिकय कॉलोनी कुसुमखेड़ा थाना मुखानी द्वारा अपने घर से सोने, चादी व नगदी चोरी होने के सम्बन्ध में दाखिला तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु०एफआईआर नं०- 131/24 धारा 305 (1)/331 (3) बीएनएस बनाम अज्ञात दिनोंक- 11/07/2024 को पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना विवेचक उ०नि० बलवन्त सिंह ने द्वारा की जा रही थी।

      मामले में  प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित किये जाने के निर्देश पर एसपी सिटी के निर्देशन में एवं श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में अनावरण टीमों का गठन* किया गया।

       चोरी का अनावरण के लिए टीमों द्वारा घटना स्थल के आस पास के लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये गये।संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति हनीफ होटल में रूकना पाया गया। हनीफ होटल से अभियुक्त गणों की आवागमन रजिस्ट्रर से आई०डी० प्राम हुई आई०डी० जिला सम्भल उत्तर प्रदेश का होनी पायी गयी। जिसके आधार पर टीमों को जिला सम्भल रवाना किया गया। पुनः सम्भल से पतारसी सुरागरसी करते हुए हल्द्वानी में तलाश किया गया तो 2 अभियुक्त गण को पूरनपुर तिराहे के पास थाना मुखानी से दिनांक- 16/07/2024 को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी-

1- अफजल पुत्र इन्साफ अली निवासी मई थाना चन्दौसी जिला सम्बल उत्तर प्रदेश उम्र 28

2- आशिफ अली पुत्र अब्दुल मजीद निवासी सैमरी थाना रजपुरा जिला सम्बल उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष

बरामदगी-

1- 04 सिक्के सफेद धातु के
2- 04 अंगूठी (लेडीज) पीली धातु
3- 04 जोडे झुमके पीली धातु
4- 04 चैन पट्टी (पायल) सफेद धातु
5- 12 बिछुए सफेद धातु
6- 01 सिक्का पीली धातु
7- नकद रूपया 4600/

प्रकाश में आया अभियुक्त नबाब अली पुत्र इकबाल निवासी सैमरी घाना रजपुरा जिला सम्भल (गिरफ्तारी शेष)

पुलिस टीम-

-उ0नि0 बलवन्त सिंह उ०नि० विजय मेहता-हे0का0 इसरार नबी का0 रविन्द्र खाती कानि0 मनीष खाती
कानि0 सुनील आगरी कानि0  धीरज सुगड़ा
कानि0 बलवन्त सिंह कानि0 राजेश बिष्ट एसओजी
कानि0 चन्दन नेगी एसओजी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *