

स्वीप टीम ने हल्दूचौड़ स्थित आईटीबीपी की 34 वीं बटालियन के जवानों और अधिकारियों को आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जवानो को संबोधित करते हुए सेनानायक 34 वीं बटालियन सुरेंद्र सिंह ने जवानों और अधिकारियों से कहा कि वोट देना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है इसलिए सभी अवयं तथा अपने परिजनों को मतदान हेतु प्रेरित करें ताकि देश का लोकतंत्र और मजबूत हो।
इस अवसर पर हल्द्वानी ब्लॉक स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ सुरेश भट्ट, मोनिका चौधरी,स्वीप सदस्य रश्मि पांडे, सहायक सेनानायक मुकेश कुमार एवं आईटीबीपी के जवान और अधिकारी मौजूद रहे।