
हल्द्वानी; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां एमबी इंटर कॉलेज के ग्राउंड से एक विशाल जनसभा को संबोधित किया इस दौरान योगी आदित्य नाथ ने मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले नैना माता और शीतला माता के उद्घोष के साथ अपने संबोधन को शुरू किया इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के सपूत भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, हेमवती नंदन बहुगुणा को याद करते हुए उनको नमन किया,जनसभा को संबोधित किया इस दौरान योगी आदित्य नाथ ने लोगों से अपील की है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के निशान पर बटन दबाकर अजय भट्ट को विजय बनाऐ।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के सभी पांचो प्रत्याशी भारी मतों से जीतकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचाएंगे वहीं योगी के भाषण सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे ।