
नैनीताल के मां नैना देवी मंदिर परिसर में इस बार की होली रही खास इस बार चंपावत से महिला दल ने भी खड़ी होली में प्रतिभा किया पुरुष होलियारों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी होली गाई गई
इस बार की होली में चुनाव के पर्व के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया गया।
मंदिर परिसर में नैनीताल की महिला होलियारों के द्वारा सुंदर-सुंदर होली के गीत गाए गए और जमकर ठुमके लगाए गए।




