तल्लीताल स्थिति इंद्रा कॉटेज निवासी भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कविता गंगोला के घर बीते में रात व दिन सुबह शाम व रात के समय गुलदार दिखाई दे रहा है रात 2:00 बजे के करीब घर की सीढ़िया से गुलदार घर के बरामदे में चहल कदमी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।




