
नैनीताल :- ज़िला बार एसोसिएशन नैनीताल के प्रताप भैया सभागार में मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी, जिसमें
दस रूपये से सीधा 50 रूपये अधिवक्ता कल्याणकारी टिकट करने पर अधिवक्ताओं में चल रहे रोष को लेकर बार काउंसिल उत्तराखंड के सचिव मेहरमान सिंह कोरंगा ने अधिवक्ताओं के मध्य अपनी बात रखी
उन्होंने कहा कि ये जो कल्याणकारी टिकट में वृद्धि की गयी है वो अधिवक्ता हित में ही है, इसका विरोध नहीं बल्कि स्वागत होना चाहिए, ये प्रयास हमारे द्वारा काफ़ी लम्बे समय से किये जा रहे थे जो अब सफल हुए है,
बार काउंसिल सदा ही अधिवक्ताओ के साथ ख़डी है और आगे भी ख़डी रहेगी, फिर चाहे वो कोरोना काल का दौर हो चाहे कोई अन्य परिस्थिति बार कॉउन्सिल हमेशा अधिवक्ताओं के साथ है,

वहीँ बार एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष व सचिव ने बार काउंसिल सचिव का ज़िला बार में आने व अधिवक्ताओं के समक्ष अपनी बात रखने के लिए आभार व्यक्त किया |
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, उपाध्यक्ष प्रदीप परगईं, सचिव भानू प्रताप सिंह मौनी, उप सचिव दीपक सिंह दानू, कार्यकारिणी सदस्य सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरण आर्या, मो. खुर्शीद हुसैन के अलावा, पूर्व उपाध्यक्ष संजय सुयाल, ओंकार गोस्वामी, संजय त्रिपाठी, अनिल वाल्मीकि, निर्मल कुमार, मोहन गोस्वामी, फैसल सलमानी, सुधीर कनवाल, अनिल बिष्ट, तरुण चंद्रा, हितेश पाठक, हरेंद्र सिंह, रतुल, मो. तस्लीम, मो. अनीस, पंकज जोशी, जयंत नैनवाल, प्रदीप बोरा, नवीन कुमार, गिरीश जोशी, अर्चित गुप्ता, सोहन तिवारी, ज्योति प्रकाश बोरा, दीपक रुवाली, नागेंद्र बर्गली, राजन भैसौंड़ा, बी सी जोशी, प्रीति साह, राजेश चंदोला, गिरीश मुनगली, गजेंद्र बर्गली,राजीव साह, गजेंद्र मेहरा, राजेंद्र असवाल, प्रमोद तिवाड़ी,
मनीष कांडपाल,रचित तिवारी, राजेंद्र पाठक, दीपक साह, मान सिंह बिष्ट, कमला अधिकारी, यूनुस ख़ान, गिरीश चंद्र खोलिया, मंजू कोटलिया, संजय त्रिपाठी, नीरज डालाकोटी, रितेश सागर, भरत भट्ट, प्रेमा आर्या समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे