
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशके में
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की दिशा में एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, भवाली एवं लालकुऑ के पर्यवेक्षण में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार आईटीबीपी के पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष मल्लीताल, काठगोदाम, मुखानी, कालाढूॅगी, चोरगलिया द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार आदि में मुखानी क्षेत्र में कुसुमखेड़ा, सेंट्रल हॉस्पिटल गैस गोदाम रोड, आरटीओ रोड, उॅचा पुल व नारायणनगर रोड तथा काठगोदाम एरिया के पूर्वी खेड़ा, देवला तल्ला पजाया, अंसारी कालोनी, तल्ला बागजाला व रामलाल कालोनी में पुलिस टीम द्वारा आईटीबीपी के अधिकारी/कर्म0 के साथ आम जनता को निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान करने का संदेश देने हेतु फ्लैग मार्च किया गया।
वहीं दूसरी ओर असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।




