
नैनीताल में बुजुर्गों की देखभाल के लिए मंगलवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन सी तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। समीक्षा बैठक भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ली गई जिसमे सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा की गई व टीकारण कार्यक्रम मे तेजी लाने के निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकरियों को दिये गये ।
प्रशिक्षण में शशि कला पांडे डॉ सोनम डॉ गौरव अरोड़ा द्वारा जानकारी दी गई कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल के समस्त जनपदों से आए स्टाफ नर्स,जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, मनोज बाबू ,देवेंद्र बिष्ट, सतीश चंद्र सती, सपना कांडपाल एवं हरेंद्र कथायत द्वारा प्रतिभाग किया गया.।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वेता भंडारी, डॉ मनोज कांडपाल, डॉ हिमांशु कांडपाल, आदि उपस्थित रहे।