नैनीताल पुलिस ने दो अलग-अलग चैन स्नैचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण किया है,जिसमें तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें फिरोज गांधी, मुन्ना उर्फ चुना और उमेश रस्तोगी शामिल हैं, जो रामपुर के निवासी हैं। उमेश रस्तोगी एक ज्वैलर्स का संचालक है, जिसने लूटी गई ज्वैलरी को खरीदकर अपराध में सहयोग किया था।
फिरोज गांधी पदमपुर थाना मिलक, जनपद रामपुर का निवासी, पूर्व में 4 आपराधिक मुकदमों में संलिप्त मुन्ना उर्फ चुना आगापुर ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर का निवासी और सिविल लाइन रामपुर का हिस्ट्रीशीट उमेश रस्तोगी: ज्वालानगर, संचालक केआर ज्वेलर्स, थाना सिविल लाइन, रामपुर
बरामदगी:
- लूटे गए सोने के 02 पेंडेंट पल्सर बाईक काले रंग की यूपी-22के8487
पुलिस टीम:
-राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा, चौकी प्रभारी मण्डीउ0नि0 गौरव जोशी, कोतवाली हल्द्वानी का0 ललित मेहराका0 अरुण राठौर का0 अनिल टम्टा