कुमाऊँ आयुक्त और सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को हल्द्वानी में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा सहायतित 2200 करोड़ रुपये की एकीकृत शहरी अवसंरचना विकास परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
परियोजना के महत्वपूर्ण पहलू
- तहसील परिसर में बहुमंजिला भवन: 336 करोड़ रुपये की लागत से हल्द्वानी तहसील परिसर में अत्याधुनिक बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा, जिसमें तहसील, उपजिलाधिकारी, उपनिबंधक कार्यालय, लाइब्रेरी, प्रेस क्लब और पार्किंग की व्यवस्था होगी।
- रकसिया नाला आउटफॉल कार्य: 30 करोड़ की लागत से 1500 मीटर लंबा रकसिया नाला आउटफॉल कार्य लगभग 90% पूर्ण हो चुका है और जून तक वर्षाकाल से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा।
- पेयजल और सीवरेज लाइन: शहर में 766 किमी पेयजल लाइन बिछाई जानी है, जिसमें से 250 किमी का कार्य पूर्ण हो चुका है, और 120 किमी सीवरेज लाइन में से 40 किमी का कार्य पूर्ण हो गया है।
अन्य कार्य
- वर्षा जल प्रबंधन: 128 करोड़ की लागत से वॉकवे से शनिबाजार तक वर्षा जल प्रबंधन का कार्य चल रहा है और नैनीताल रोड पर जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए 7 आउटफॉल का निर्माण किया जा रहा है।
- सड़क निर्माण: मंडी से तीनपानी तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है और नैनीताल और कालाढूंगी सड़क के लिए 115 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है।