कुमाऊॅ कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी में जनसुनवाई की, जिसमें उन्होंने विभिन्न समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण और सड़क संबंधी शिकायतें मिलीं। आयुक्त ने सभी मामलों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
समस्याओं का समाधान
-उमा देवी का मामला उमा देवी ने शिकायत की थी कि उन्होंने हल्द्वानी महर्षि स्कूल के पास भवन क्रय करने के लिए 2 लाख रुपये बिचौलिये संदीप को दिए थे, लेकिन संदीप ने धनराशि विक्रेता तक नहीं पहुंचाई और न ही वापस की। आयुक्त ने उमा देवी को 2 लाख रुपये की धनराशि संदीप से वापस दिलाई।
- गीता पंत का मामला गीता पंत ने बताया कि उनके पति की मृत्यु के बाद उन्हें विधवा पेंशन नहीं मिल रही है क्योंकि उनका राशन कार्ड नहीं है। आयुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी को गीता पंत का अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए, जिसे तुरंत प्रभाव से बनाया गया।
-दमुवाढूगा वार्ड की समस्या वार्ड के लोगों ने बताया कि पालतू आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना होने की संभावना है। आयुक्त ने कहा कि जिन लोगों द्वारा पालतू पशुओं को सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ा जाता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - गरीबी रेखा कार्ड: आयुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जो लोग गरीबी रेखा के मानकों में नहीं आते हैं और गरीबी रेखा से लाभान्वित हो रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि गरीब लोगों के अन्त्योदय राशन कार्ड बनाए जा सकें।
-निकट निर्मला कान्वेंट स्कूल की समस्या: निवासियों ने बताया कि बिल्डर द्वारा 10 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सिंचाई की गूल पर अतिक्रमण हो रहा है और पानी लोगों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। आयुक्त ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लता जोशी का मामला: लता जोशी ने बताया कि उन्होंने सोना बेचा था, लेकिन ज्वेलर्स ने उन्हें अवशेष 18 लाख रुपये नहीं दिए। आयुक्त ने ज्वेलर्स को सोमवार तक धनराशि देने के निर्देश दिए।