कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर में स्थित जी बी पंत पुस्तकालय में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन देवभूमि उद्यमिता योजना केन्द्र, वाणिज्य विभाग, कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) नैनीताल, वनस्पति विज्ञान विभाग, विजिटिंग प्रोफेसर सैल, छात्र अधिष्ठाता कल्याण, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, एल्यूमनी सैल, इन्दिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय केन्द्र और गोविन्द पंत पुस्तकालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य अतिथि और आयोजन
इस रक्तदान शिविर में प्रो. दीवान एस रावत, कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रो. ललित तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया और डॉ. शिवांगी चन्याल ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया।
रक्तदान और सम्मान
इस शिविर में 29 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. महेश आर्या और अन्य शामिल थे। रक्तदान शिविर में ऐसे रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने 10 से अधिक बार रक्तदान करके मानव सेवा में महत्वपूर्ण योगदान किया है। श्री मोहित साह, डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. विजय कुमार और प्रो. ललित तिवारी को माननीय कुलपति प्रो. दीवान एस रावत द्वारा शॉल और पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
सहयोग और समर्थन
रक्तदान शिविर में बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल के चिकित्सक और सहयोगी स्टाफ ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। डॉ. पांगती और सहयोगी स्टॉफ ने रक्तदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने भी रक्तदान शिविर के आयोजकों और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
उपस्थिति
कार्यक्रम में 150 से अधिक शोध छात्र-छात्राएं, विद्यार्थी और छात्र नेता उपस्थित रहे और महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें डॉ. अंकिता आर्या, रितिशा शर्मा, सुबिया नाज और अन्य शामिल थे।