आर्ट ऑफ लिविंग ने पदमपुरी में स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के हिमालय उन्नति मिशन के अंतर्गत जयंती ट्रस्ट के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी में स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए गए। यह पहल स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और हिमालयी क्षेत्रों में जीवन स्तर को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की एपेक्स मेंबर रेश्मा टंडन, जिला समन्वयक श्री साहनी, युवाचार्य सूरज प्रकाश, प्रकाश पचवाड़ी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।