नैनीताल में नववर्ष पर आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव ने गरीब कन्याओं के विवाह में योगदान दिया

Advertisements
Ad 17
Advertisements
Advertisements

नववर्ष के पहले दिन, जो कि नवरात्री का प्रथम दिन भी है, आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव नैनीताल ने तीन गरीब कन्याओं के विवाह में अपना योगदान दिया है। पाषाण देवी मंदिर के पंडित जगदीश भट्ट को एक तबला भी भेंट किया में जिसमें मनोज जगाती का योगदान रहा

इस दौरान रेशमाटंडन, सुनीता वर्मा, कविता गंगोला, पूजा शाही,कविता जोशी, संगीता शाह,सिम्मी अरोरा, सोनी अरोरा, प्रेमलता, मंजू नेगी, ज्योति मेहरा, पूजा मलहोत्रा, किरण टंडन, बीना शर्मा, शिखा शाह, मंजू बिष्ट, उमा कांडपाल, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा, कामना कंबोज, वंदना सिंह, कविता सनवाल, रीना सामंत, मधु बिष्ट, बिमला कफलिया, संध्या तिवारी, नेहा डालाकोटी, सोमा शाह , निम्मी कीर ,वैशाली बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *