नैनीताल में जिला बार संघ चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले सोमवार को आयोजित आम सभा में प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के लिए वादों की झड़ी लगा दी।
प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर निर्माण, जूनियर अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था, मानदेय, सामूहिक बीमा और मेडिकल बीमा देने के वादे किए। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के मान-सम्मान के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर परिस्थिति में अपने साथी अधिवक्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहकर अधिवक्ता हित में कार्य किया जाएगा।
इसके अलावा, प्रत्याशियों ने पेयजल, लाइब्रेरी, महिला अधिवक्ताओं के लिए वाशरूम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के वादे भी किए। आम सभा में अरुण बिष्ट, भगवत प्रसाद, पंकज चौहान, मंजू कोटलिया, शंकर चौहान, अब्दुल समीर, अनिल बिष्ट, दीपक रूवाली, दीपक पांडेय, जमीर अहमद ने संबोधित किया।
आम सभा में बार क्लर्क गौतम कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीति साह, तारा आर्या, शंशाक कुमार और गौरव का निर्विरोध निर्वाचन तय है।