नैनीताल पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं
के लिए सेल्फ डिफेंस टेक्नीक और महिला अपराध जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में महिलाओं को सेल्फ डिफेंस टेक्नीक, साइबर अपराधों से बचाव और महिला संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि पुलिस विभाग महिलाओं के साथ खड़ा है और उनकी सुरक्षा के लिए भरसक प्रयास कर रहा है।