
नैनीताल पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया।

एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ जगदीश चंद्र ने हल्द्वानी कोतवाली से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सीपीयू, यातायात, पेट्रोल कार, हल्द्वानी सर्किल के थानों, हाइवे पेट्रोल वाहन तथा चीता मोबाइल शामिल थे। रैली के माध्यम से पुलिस ने हल्द्वानी शहर के स्थानीय लोगों तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की अपील की।