

नैनीताल में निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जनसभा को संबोधित किया .और नैनीताल नगरपालिका से अध्यक्ष पद प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल के पक्ष में वोट अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम पर है, मंहगाई आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है, युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है, स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई हुई हैं
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर महिलाएं भी खुलकर कांग्रेस के समर्थन में उतरी हैं
इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्या.कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
