नैनीताल में नगर निकाय निर्वाचन के लिए प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पंचास्थानी/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने आरओ, एआरओ, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने दायित्यों का निर्वहन पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पादित करें।
इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

