क्रिसमस और नए साल के जश्न पर नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। रविवार को शहर के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। अधिकांश होटल पैक हो गए हैं और कमरों का किराया भी बढ़ गया है। इस बीच रेंगती हुई वाहनों की लंबी कतारें सड़कों पर नजर आई।
पुलिस यातायात व्यवस्थित करने में मशक्कत करती नजर आई। इस बीच स्नोव्यू, चिड़ियाघर, केव गार्डन, हिमालय दर्शन व वाटरफाल पर्यटकों से गुलजार रहे। खुर्पाताल, पंगोट, सातताल, भीमताल, कैंची धाम, भवाली में पूरे दिन सैलानियों की चहल पहल रही।


