जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में हल्द्वानी में वनाग्नि रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वनाग्नि की रोकथाम के लिए आवश्यक उपायों और वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की गई,जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए आम लोगों में जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा और उन्हें वनाग्नि से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देश दिए कि वनाग्नि की घटनाओं की निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए और वनाग्नि घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि वनाग्नि रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में डीएफओ कुंदन कुमार,प्रकाश आर्या,हिमांशु बागड़ी,सीएस जोशी,हेम चंद्र गहतोड़ी,दिगंत नायक मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह कुंवर अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


