नैनीताल पुलिस ऑपरेशन रोमियों” और नशे के विरूद्ध बडी कार्यवाही की।

Advertisements
Ad 17
Advertisements
Advertisements

एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में “ऑपरेशन रोमियों” और नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान कैफे और रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चरस/शराब पीने-पिलाने, नशीले इंजेक्शन और सट्टे की खाई-बाड़ी करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।

इस अभियान के दौरान काठगोदाम के कुमाऊनी रसोईया रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने पर रेस्टोरेंट संचालक के कब्जे से शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, कोतवाली लालकुंआ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सुभाषनगर बैरियर से एक युवक के कब्जे से नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

इस अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले 29 लोगों पर भी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान कुल 119 पव्वे देशी और अंग्रेजी शराब, 38 नशीले इंजेक्शन और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *