नैनीताल में लंबें समय के इंतजार के बाद पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है,रविवार देर रात मौसम खराब होने व हल्की बारिश होने के बाद नैनीताल के मुक्तेश्वर पैंगोट नैना पाक आज सुबह से ही हल्की बर्फबारी हुई नैनापीक में बर्फबारी देख स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। नैनीताल पहुंचे पर्यटक भी काफी लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रही थे। हालांकि बर्फबारी होने से ठंड काफी बढ़ चुकी है।