नैनीताल की पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में एक बड़े सैक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने महिला सरगना सुमन राजपूत सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सीमा शर्मा, गीता शर्मा, देव सिंह और मौ0 फिरास शामिल हैं।
पुलिस ने हल्द्वानी क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम के लिए कार्यवाही की प्रगति मार्केट हीरानगर में एक आवासीय परिसर में छापेमारी की गई 2 पुरूष व 3 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में तथा आपत्तिजनक सामान सहित पाये गये गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्याया0 पेश किया जा रहा है
एसएसपी ने इस ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की सराहना की और यह सुनिश्चित किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा।