
-रामपुर रोड से आने वाली बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए तीनपानी गौला बाईपास तिराहा से गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक जाएंगी।बरेली रोड से आने वाली बसें तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक जाएंगी।कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें ऊंचापुल चौराहा/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहा होते हुए हाईडिल तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक जाएंगी।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
-बरेली रोड से आने वाले छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे। रामपुर रोड से आने वाले छोटे वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से हाईडिल/कालटैक्स तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था
- नैनीताल रोड से आने वाले वाहन ठंडी सड़क में पार्क करेंगे।
- कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में पार्क करेंगे।
- बरेली रोड से आने वाले वाहन गांधी इंटर कॉलेज/लक्ष्मी शिशु मंदिर मंगलपडाव में पार्क करेंगे।
- रामपुर रोड से आने वाले वाहन एचएन इंटर कॉलेज मैदान में पार्क करेंगे।
ऑटो/मैजिक स्टैंड
- कालाढुंगी चौराहा और भोलानाथ टेंपू/ई-रिक्शा स्टैंड जेल रोड तिराहा से संचालित किए जाएंगे।
- ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैंड बर्फ वाली गली से संचालित किए जाएंगे।
प्रवेश वर्जित स्थान
- मंगल पडाव, सिन्धी चौराहा, सिटी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, ओके होटल, रोडवेज, और ताज चौराहा से बाजार के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।


