नैनीताल में आयोजित ऑल इंडिया 5 ए साइड महिला हॉकी टूर्नामेंट

आज नैनीताल के डी एस ए ग्राउंड में 6 मैच खेले गए .टूर्नामेंट हॉकी अकादमी नैनीताल द्वारा आयोजित किया गया.आज खेले गए पहले मैच में यूपी पुलिस ने हापुड़ को 2- 0 गोल से हराया अन्य मुकाबलों में नैनीताल हॉकी अकादमी ने रुद्रपुर को 3-1 गोल से,हल्द्वानी ने छत्तीसगढ़ को 5-1 गोल से, यूपी पुलिस ने रामपुर को 5-0 से, मुरादाबाद ने हापुड़ को 9-0 से पराजित किया.

कल से नॉक आऊट क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे,टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों ने भाग लिया, जिनमें यूपी पुलिस, हापुड़, नैनीताल हॉकी अकादमी, रुद्रपुर, हल्द्वानी, छत्तीसगढ़, रामपुर, मुरादाबाद शामिल हैं।

इस दौरान डा. मनोज सिंह बिष्ट गुड्डू, देवेंद्र बोरा, अमित कुमार, प्रियंका बिष्ट रहे । तकनीकी समिति में राजेश साह, दीपक साह, गिरीश भट्ट, संजय गुप्ता, अनिल रावत रहे । टूर्नामेंट को सफल बनाने में नैनीताल हॉकी अकादमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, आयोजक सचिव कैलाश आशु बोरा, राजेंद्र सिंह रावत, मनोज साह,मन दा, मोहित लाल साह, जगदीश बवाड़ी, आनंद सिंह बिष्ट, विमल चौधरी, गोधन सिंह बिष्ट,भुवन सिंह बिष्ट, मिथिलेश पांडे, हरीश सिंह राणा आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *