
नैनीताल,
आज नैनीताल में आशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता रैली में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और शहर की महिलाओ पुरुषो ने पिंक रैली में शामिल हुऐ। रैली का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता और बचाव को लेकर लोगों को सजग करना था। । रैली मॉलरोड से होते हुए इंडिया होटल तक वापस मल्लीताल डीएसए मैदान में रैली का समापन हुआ। रैली मे नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं शामिल हुए

फाउंडेशन की संस्थापक आशा शर्मा ने कहा कि संस्था स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर समर्पित भाव से कार्य कर रही है।
इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, विधायक सरिता आर्या
एंडोक्राइन विभाग के प्रमुख किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के डॉ आनंद मिश्रा , डॉ. स्मिता सिंह जीएम यूमना डेवलपमेंट अथॉरिटी ग्रेटर नोएडा। बिरला स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, प्रोफेसर नीता भरा शर्मा, मुन्नी तिवारी, नीलू एल्हस, अजय रावत, सुषमा रावत, ईशा शाह, मारुति शाह, अंजना मिश्रा, डॉ सरस्वती खेतवाल संचालन हेमंत बिष्ट, दीपक कुमार मीनाक्षी कीर्ति आदि उपस्थित रहे।