

नैनीताल में पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बृहद सत्यापन अभियान चलाया। 800 पुलिस जवानों ने 12 घंटे तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन और चेकिंग की।
मुख्य बिंदु:
- 330 मकान मालिकों पर कार्यवाही किराएदारों का सत्यापन न कराने पर
- 1788 लोगों का सत्यापन
- 484 चालान, जिसमें कोर्ट चालान भी शामिल
- 3,20,580 रुपये जुर्माना
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया कि बाहर से आकर माहौल खराब करने वाले या तो सुधर जाएं या घर जाएं।