नैनीताल नगर में माँ नैना देवी युवा क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत नैनीताल झील के किनारे, बोट हाऊस क्लब के पार्क और डी.एस.ए मैदान में सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार ने किया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं और युवतियों ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली जिसका नेतृत्व नैनीताल के एन.वाई.सी. अजय कोहली ने किया। इस अवसर पर अजय कोहली, आरती कोहली, पूजा आर्य, खुशबू, आरती, भूमि सहित कई युवा और युवतियों ने भाग लिया।