

14 से 17 सितंबर तक वीकेंड अवकाश के दौरान नैनीताल में यातायात प्लान लागू किया गया है। इसके तहत:
- कालाढूंगी से कैचीधाम और भवाली जाने वाले वाहनों को रुसी-1 से रुसी-2 को डायवर्ट किया जाएगा और नंबर-1 बैंड से मस्जिद तिराहा भवाली से जाने दिया जाएगा।
- कैचीधाम भवाली से दिल्ली, हरियाणा, यूपी जाने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से डायवर्ट किया जाएगा और नंबर-1 बैंड से रुसी-2 होते हुए रुसी-1 से जाने दिया जाएगा।
- कैचीधाम और भवाली से नैनीताल शहर में आने वाले केवल लोकल वाहनों को ही आवश्यकता अनुसार छोड़ा जाएगा।
- नैनीताल शहर में यातायात का दबाव अधिक होने पर और पार्किंग स्थल खाली न होने की दशा में रूसी-2 नारायण नगर में वाहनों को पार्क किया जाएगा और थाना तल्लीताल और मल्लीताल द्वारा शटल सेवा आरम्भ की जाएगी


