


नैनीताल मे गुरूवार को जल संस्थान में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना पर एसपी क्राइम सहित पुलिस, फायर, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ फोर्स मौके पर पहुंचे। राहत बचाव कार्य पूर्ण हो गया है। जल संस्थान सूखाताल में क्लोरीन गैस के रिसाव की घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा। एसपी क्राइम, सीओ भवाली, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। सुरक्षा के दृष्टिगत आस-पास के 25-30 घरों को खाली करवा दिया गया। बचाव टीमों की अथक मेहनत से स्थिति को नियंत्रण में लाकर राहत बचाव का कार्य पूर्ण कर लिया गया। क्लोरीन गैस का रिसाव बंद कराया गया।



